Champions Trophy 2025: ‘किलर’ मिलर ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 13 वर्ष पुराना कीर्तिमान

Champions Trophy 2025: ‘किलर’ मिलर ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का 13 वर्ष पुराना कीर्तिमान
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, नई दिल्‍ली।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्राफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। वह लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में न्‍यूजीलैंड से हार गई, लेकिन इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया। ‘किलर’ मिलर के चैंपियंस ट्राफी का सबसे तेज शतक जड़ दिया और भारत के वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag ) का 13 साल पुराना रिकार्ड तो दिया।

जड़ा चैंपियंस ट्राफी के सबसे तेज शतक, 67 गेंद में 100 रन बनाए

न्‍यूजीलैंड के विशाल स्‍कोर 362 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम नौ विकेट खोकर 312 रन ही बना सकी। इस मैच में डेविड मिलर (David Miller) ने अंत तक संघर्ष किेया और 67 गेंदों पर शतक लगा दिया। उन्‍होंने मैच के अंतिम गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह चैंपियंस ट्राफी में अब तक सबसे तेज शतक है। य‍ह रिकार्ड अब तक भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम था।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्ष 2002 में आयोजित चैंपियंस (Champions Trophy) में इंग्‍लैंड के विरुद्ध 77 गेंदों पर शतक लगाया था। इसके बाद चैंपियंस ट्राफी 2025 में आस्‍ट्रेलिया के जोस इंग्लिस ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जड़ कर सहवाग के रिकार्ड की बराबरी कर ली थी। अब मिलर ने 5 मार्च, 2025 को इस रिकार्ड को तोड़ दिया।

चैंप‍ियंस ट्राफी में तेज शतक

  • डेविड मिलर – 67 गेंद – 2025।
  • वीरेंद्र सहवाग – 77 गेंद – 2002
  • जोस इंग्लिस – 77 गेंद – 2025।
  • शिखर धवन – 80 गेंद – 2013।
  • तिलकरत्‍ने दिलशान – 87 गेंद – 2009।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *