शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर पानीपत के उद्यमी से ठगी, महिला ने जाल में फंसा कर उड़ाए 70 लाख

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर पानीपत के उद्यमी से ठगी, महिला ने जाल में फंसा कर उड़ाए 70 लाख
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sasteek Samachar, पानीपत।

शेयर मार्केट में निवेश में तीन गुना लाभ दिलाने का लालच देकर एक महिला ने पानीपत के उद्यमी से करीब 70 लाख रुपये ठग लिये। उद्यमी को महिला ने पहले मैसेज भेजा और खुद को शेयर मार्केट कर्मचारी बताया। इसके बाद दोनों ने बातचीत शुरू हुई। महिला ने उद्यमी को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया और फिर अलग-अलग तरीके से लालच देकर उसे फसाया गया।

ग्रुप में जोड़ कर जाल में फंसाया
पुलिस को दी शिकायत में उद्यमी ने बताया है कि महिला ने उससे शेयर मार्केट पैसा इन्वेस्ट करने के बहाने अलग-अलग बैंक खातों से 70 लख रुपए ले लिये। बाद में उसने महिला को फोन किया तो वह स्विच ऑफ मिला। ग्रुप के अन्य नंबरों पर भी उसने कॉल किया लेकिन सारे स्विच ऑफ मिले। इसके बाद उद्यमी को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

एक मैसेज से शुरू हुआ खेल
पानीपत की साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के विराटनगर के रहनेवाले एक उद्यमी ने बताया कि उसका बेडशीट का कारोबार है और उसकी शिवनगर में मैसर्स वंडर फैबरिक नाम से इंड्रस्टी है। 24 अक्टूबर, 2024 को उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। उसे मैसेज समझ में नहीं आया तो उसने रिप्लाई में प्रश्नचिन्ह भेजा। इसके बाद जवाब आया कि यह गलती से आपको भेज दिया। उद्यमी ने मैसेज से पूछा कि क्या आप मुझे जानते हैं तो उसने बताया कि आपका नाम मेरे मोबाइल में सेव है। मैंने पिछले दिनों कई लोगों के नंबर सेव किए थे और उनमें आपका नंबर भी है। उसने अपना नाम आयशा शर्मा बताया।

शेयर मार्केट में बेहतर निवेश का तरीका सिखाने का दिया झांसा

उसने बताया कि वह मुंबई स्थित एक कंपनी में काम करती है। यह कंपनी शेयर मार्केट में डील करती है। उसने कंपनी की डिटेल भी भेजी। उद्यमी ने कहा कि वह शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा नहीं जानता है। इस पर महिला ने कहा कि उसकी कंपनी शेयर मार्केट के बारे में सिखाती है।

साइबर पुलिस को दी शिकायत में उद्यमी ने कहा कि इसके बाद महिला ने उसे एक ग्रुप से जोड़ा और कहा कि आप सिर्फ ग्रुप को देखते रहें और कुछ भी समझ में नहीं आता है तो वह समझा देगी। इस ग्रुप में लगभग 70-80 लोग थे। ग्रुप में जुड़े लोग शेयर मार्केट के बारे में चर्चा करते रहते थे। आयशा शर्मा ग्रुप में रोज की अपडेट भी अपडेट डालती रहती थी।

45 दिन में पैसा तीन गुना करने वाली स्‍कीम का दिया लालच

उद्यमी के अनुसार, महिला ने ग्रुप में बताया था कि वह प्रोफेसर सहदेव राजपूत नाम के व्यक्ति की असिस्टेंट है जो शेयर मार्केट के बारे में काफी एक्सपर्ट है और वह इन्वेस्टमेंट करना सिखाएंगे। प्रोफेसर राजपूत के नाम पर अलग-अलग कंपनी के शेयर्स के बारे में बताया जाता था और इसके खरीदने बेचने के रेट के बारे में भी जानकारी दी जाती थी।

उसने यह भी बताया की उसके बताए तकरीबन सभी शेयर प्रोफिट देते थे। 10 नवंबर से उसने दिन में दो बार लाइव ब्रॉडकास्ट करना शुरू किया और इसमें दिन भर की शेयर मार्केट की डिटेल बताया जाता था। उसने कुछ स्कीम के बारे में बताकर 45 दिन में पैसे तीन गुना होने का लालच दिया। उसने बताया की स्कीम खत्म होने के बाद सदस्य 20% कमीशन देकर अपना पैसा वापस ले सकते हैं। उसके बाद महिला ने उसे लालच देकर विभिन्न बैंक खातों से करीब 70 लाख रुपये ले लिये। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इन दिनों विभिन्‍न तरीकों से साइबर ठगी हो रही है और इसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *