जीटी रोड पर धू-धू कर जली कार, चालक ने सतर्कता दिखा अपनी व महिला की जान बचाई

जीटी रोड पर धू-धू कर जली कार, चालक ने सतर्कता दिखा अपनी व महिला की जान बचाई
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, पानीपत। जीटी रोड पर समालखा में फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई। इससे वह धू – धू कर जल गई। अचानक धुंआ निकलता देख इसे चला रहे व्‍यक्ति ने होशियारी दिखाई और कार को फ्लाईओवर पर साइड में खड़ी की व इसमें सवार महिला के साथ बाहर निकल कर जान बचाई। दोनों कार से सामान भी निकालने में सफल रहे। कार पूरी तरह जल गई। हादसा समालखा के सामुदायिक अस्‍पताल के निकट हुआ। आइ-10 कार सवार दोनों व्‍यक्‍त‍ि पानीपत की ओर से दिल्‍ली जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में आग का कारण कार में शाट सर्किट होना बताया गया है।
घटना शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, पानीपत की ओर से दिल्‍ली की ओर जा रही एक कार समालखा में फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक उससे धुंआ निकलने लगा। यह देखकर इसे चला रहे व्‍यक्‍ति ने कार को तुरंत साइड में रोका। कार में एक महिला भी सवार थी। दोनों बाहर निकल गए और तत्‍परता दिखाते हुए कार में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया।

इसी बीच , कार आग की लपटों से घिर गई और देखते -देखते धू – धू कर जलने लगी। इस बारे मेंं फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान फ्लाईओवर पर जाम लग गया और दूर तक वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने रूट को डायवर्ट किया और आग बुझने के बाद फ्लाईओवर से यातायात सुचारु कर दिया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *