Sateek Samachar, पटना।
बिहार में जल्द ही सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलेगा और बंपर भर्ती होगी। बिहार सरकार राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 49 हजार 591 पदों पर भर्ती होगी। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा विभिन्न विभागों केअधिकारियों के साथ बैठक की।
विभिन्न श्रेणी के ये पद 10 विभागों में खाली पड़े हैं।
बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। ये नियुक्तियां ‘सात निश्चय 2 योजना’ के तहत की जाएंगी।
इन विभागों में खाली पद भरे जाने हैं –
- पंचायती विभाग – 16496
- ग्रामीण विकास विभाग – 14667
- कृषि विभाग – 7543
- जलसंसाधन विभाग – 6931
- लघु जलसंसाधन विभाग – 6645
- खाद्य एवं संरक्षण विभाग – 4988
- पशु एवं मत्स्य विभाग – 3606
- सहकारिता विभाग – 1477
- पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – 1466
- गन्ना उद्योग विभाग – 740 ।
होगा ऊर्जा ऑडिट –
राज्य में विभिन्न विभागों में बिजली की खपत पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए ऊर्जा ऑडिट कराया जाएगा। स्कूलों और अस्पतालों में भी यह ऊर्जा ऑडिट कराए जाएंगे।