BSNL ने अपने यूजर्स की डिमांड का ख्याल रखते हुए एक बेहतरीन कदम उठाया है। अपने नेटवर्क को और मजबूत और सुदृढ़ करने के लिए BSNL ने 65,000 4G टॉवर स्थापित कर दिए हैं।
Jio और Airtel को चुनौती देने को कसी कमर
कुछ समय पहले ही जब Jio और Airtel ने अपने प्लांस के दाम में 25% का इज़ाफ़ा किया था तब बहुत सारे यूजर्स ने अपना नंबर BSNL में पोर्ट करवाया था। इसी की वजह से BSNL ने 1 लाख 4G टावर्स लगाने के निर्णय लिया था। इसमें से 65,000 टावर BSNL स्थापित कर भी चुका है जो कि एक बहुत बड़ी बात है। BSNL के किफायती प्लांस और बेहतरीन कवरेज अब Jio और Airtel के लिए काफी चुनौती पैदा कर सकती है।
इस सूचना को BSNL ने अपने X अकाउंट (Twitter) से साझा किया।