विज का नायब सैनी पर सीधे निशाना, पहले कहा उड़नखटोले से उतरें सीएम, अब बोले – मैं नहीं मेरी आत्‍मा बोलती है

विज का नायब सैनी पर सीधे निशाना, पहले कहा  उड़नखटोले से उतरें सीएम, अब बोले – मैं नहीं मेरी आत्‍मा बोलती है
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, चंडीगढ़।

हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधने के एक दिन बाद कहा कि मैं नहीं मेरी आत्‍मा बोलती है और आत्‍मा की आवाज काे दबाया नहीं जा सकता है। शुक्रवार को विज ने कहा था कि नायब सिंह सैनी मुख्‍यमंत्री बनने के बाद से उड़नखोटाला पर हैं, इससे नीचे उतर कर जनता काा दुख दर्द देखें। इससे एक दिन पूर्व उन्‍होंने अधिकारियों पर गुस्‍सा दिखाया था और ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

कहा- आत्‍मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

अनिल विज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट में लिखा – ‘ मैं नहीं बोलता मेरी आत्‍मा बोलती है और आत्‍मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। ‘ विज ने इस टिप्‍पणी से अपने तीखे तेवर जारी रखने का स्‍पष्‍ट संकेत दिया है। दरअसल, विज ने पिछले तीन दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ एक तरह से मोर्चा खोल रखा है।

कहा- यह मेरी ही नहीं सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज

विज ने कहा कि मेरे ऊपर हमला हुआ। 100 से ज्‍यादा बीत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह बहुत गंभीर बात है। गंभीर बात इसलिए है कि हमारे मुख्‍यमंत्री उड़नखटोले से नहीं उतरते, जिस दिन से मुख्‍यमंत्री बने हैं उसी दिन से उड़नखटोले पर ही हैं। नीचे उतरें तो जनता का दुख दर्द देखें। यह मेरी ही नहीं बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है।

दो दिन पहले अधिकारियों के रवैये पर जताई थी नारजगी

विज ने शुक्रवार को अंबाला में कहा कि नायब सिंह सैनी मुख्‍यमंत्री बनने के बाद से उड़नखटोले पर हैं। वे नीचे उतर की जनता का दुख-दर्द देखें। इससे एक दिन पहले उन्‍होंने अधिकारियों के रवैये को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी। उन्‍होंने कहा कि उनके आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसे में ग्रीवेंस कमेटी की बैठकों में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है। उन्‍हाेंने आंदोलन और अनशन करने की बात तक कह दी थी। उन्‍होंने कहा था कि अंबाला कैंट के कार्यों के लिए आंदोलन करना पड़े तो करेंगे। वह किसान नेता डल्‍लेवाल की तर‍ह अनशन भी कर सकते हैं।

बड़े नेता के इशारे पर विधानसभा चुनाव में हराने व हत्‍या की साजिश

विज ने कहा कि विधानसभा चुनावों में एक बड़े नेता के आशीर्वाद से उनको हरवाने और हत्‍या तक की साजिश रची गई। विज ने कहा कि अधिकारियों को लिखकर भी दिया, लेकिन 100 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। विज के तीखे बयान के बाद अंबाला के जिला उपायुक्‍त पार्थ गुप्‍ता का ट्रांसफर कर दिया गया। इसके साथ ही विज ने भाजपा के जिला कोषाध्‍यक्ष आशीष तायल को पद से हटाने को अपर्याप्‍त बताया और कहा कि उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए था।

विज के बयान के बाद सरकार ने सिरसा के हैफेड के प्रबंधक मुकेश कुमार का हेडक्‍वार्टर बदल दिया और इसके साथ ही उनको चार्जशीट कर दिया गया। बता दें कि सिरसा में करीब दो महीने पहले ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में मुकेश कुमार के खिलाफ शिकायत आई थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *