Sateek Samachar, नई दिल्ली / चंडीगढ़।
महंगाई के दौर आम लोगों को राहत मिली है। देश की प्रमुख दुग्ध ब्रांड (Milk Brand) अमूल (Amul Milk) ने अपने दूध के दाम घटा दिए हैं। अमूल की ओर से अपने तीन दुग्ध उत्पादों अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल ताजा (Amul Taaza) और अमूल टी स्पेशल (Amul T Special) की कीमतों में प्रति लीटर एक -एक रुपये की कटौती की है। लंबे समय में बाद ऐसा हुआ है कि दूध के दाम घटाए गए हैं। अमूल ने पिछले साल जून में अपने दूध के दाम बढ़ाए थे।
दाम में प्रति लीटर एक रुपये की कटौती
अमूल दूध (Amul Milk) का मालिकाना हक रखने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के एक अधिकारी के अनुसार, अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर के पैक के दाम में एक रुपये की कटौती की गई है। अब अमूल गोल्ड (Amul Gold) के एक लीटर के पैक का दाम 65 रुपये होगा। अब तक इसका मूल्य 66 रुपये था।
इसके साथ ही अमूल ताजा (Amul Taaza Gold) का एक लीटर का पाउच 53 रुपये में मिलेगा। पहले इसका दाम 54 रुपये था। इसके अलावा, अमूल टी स्पेशल (Amul T Speial) दूध का एक लीटर का पाउच 61 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 62 रुपये थी।
पिछले साल जून में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की थी
बता दें कि अमूल ने जून, 2024 में अपने दूध के दाम में वृद्धि की थी। उस समय दाम में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। अमूल द्वारा दूध के दाम में कटौती किए जाने के बाद अब अन्य दूध कंपनियां अपने दुग्ध उत्पादों में कमी कर सकती हैं।
अमूल दुग्ध के नए रेट –
किस्म – पुराना रेट – नया रेट
अमूल गोल्ड – 66 रुपये/लीटर – 65/लीटर ।
अमूल ताजा – 54/लीटर – 53/लीटर ।
अमूल टी स्पेशल – 62/ लीटर – 61/लीटर ।