लुधियाना में घर में गोली लगने से AAP के विधायक की मौत, अपनी पिस्‍टल से ही लगी गोली

लुधियाना में घर में गोली लगने से AAP के विधायक की मौत, अपनी पिस्‍टल से ही लगी गोली

Sateek Samachar, लुधियाना ।

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्‍सी गोगी की संदिग्‍ध स्थितियों में मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे लुधियाना वेस्‍ट स्थित बस्‍सी के घर पर हुई। बताया जाता है कि वह देर रात अपनी लाईसेंसी पिस्‍टल साफ कर रहे थे। इसी दौरान पिस्‍टल से गोली चल गई और गोगी को लग गए। गंभीर रूप से घायल गोगी को अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्‍टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

गुरप्रीत बस्‍सी गोगी लुधियाना वेस्‍ट क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक थे। वह शुक्रवार देर रात अपनी लाईसेंसी पिस्‍टल को साफ कर रहे थे। इसी दौरान पिस्‍टल से गोली चल गई और गोगी को लग गई। गोली उनके सिर के आरपार हो गई। गंभीर रूप से घायल हालत में गुरप्रीत बस्‍सी को उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और परिवार के सदस्‍य दयानंद मेडिकल अस्‍पताल (DMC) लकर पहुंचे। कुछ देर इलाज के बाद डाक्‍टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में पता लगते ही लुधियना कि जिला उपायुक्‍त (DC) जितेंद्र जोरवाल और पुलिस कमिश्‍नर कुलदीप चहल पहुंचे। एडीसीपी जसकरण सिंह तेजा के अनुसार,पिस्‍टल 25 बोर का था। गोली कैसे चली इसके बारे में कुछ कहना अभी जल्‍दबाजी होगी। मामले की जांच हो रही है। घर में काम करने वाले एक नौकर ने बताया कि पिस्‍टल से एक ही फायर हुई थी।

पुलिस का कहना है कि बस्‍सी के डिप्रेशन में होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। व‍ह रात में घर में सामान्‍य थे और रूटीन की तरह रात में डिनर भी किया था। आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा , राज्‍य के मंत्री रदीप सिंह मुंडिया और बरिंदर कुमार गोयल शनिवार सुबह गोगी के घर पहुंचे। दूसरी ओर, लुधियाना की घुमार मंडी के दुकानदारों ने शोक में अपनी दुकानों को बंद रखने का फैसला किया।

जानकारी के अनुसार, गुरप्रीत बस्‍सी गोगी शक्रवार शाम पार्टी के राज्‍यसभा सदस्‍य बलवीर सिंह सीचेवाल से मिले थे। इसके अलावा वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। वह रात में अपने कमरे में थे तो अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो उनकी पत्‍नी डा. सुखचैरन कौर, बेटा और नौकर दौड़कर पहुंचे तो गोजी को खून से लथपथ हालत में नीचे गिरा पाया। उन्‍होंने शोर मचाया और सुरक्षाकर्मियों की सहायता से अस्‍पताल ले गए।

गोगी का जन्‍म 26 सितंबर, 1967 को हुआ था। वह तीन बार नगर निगम के पार्षद रहे। वह वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे और आप के टिकट पर लुधियाना वेस्‍ट से विधायक बने। पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *