IPL 2025 : आइपीएल में अब आएगा और मजा, बढ़ेगा गेंदबाजों का दबदबा, दो नए नियम से रोचक होंगे मैच

IPL 2025 : आइपीएल में अब आएगा और मजा, बढ़ेगा गेंदबाजों का दबदबा, दो नए नियम से रोचक होंगे मैच
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, नई दिल्‍ली।

IPL 2025: आइपीएल 2025 में गेंंदबाजों का दबदबा बढ़ेगा। अब तक आइपीएल में कुजल मिलाकर देखें तो बल्‍लेबाज ही अधिकतर मैचों में हावी रहे हैं। आइपीएल 2025 (IPL 2025) में गेंदबाजों को फायदा और राहत पहुंचाने वाले दो नए नियम लागू होंंगे। इससे मैचों के रोचक होने की उम्‍मीद की जाती है। आइये जानें आइपीएल 2025 में लागू किए गए ये दो नियम क्‍या हैं और इसका क्‍या प्रभाव मैचों पर पड़ेगा।

आइपीएल 2025 में लागू होंगे ये दो नियम

  1. आइपीएल 2025 (IPL 2025) में गेंदबाज बॉल की चमक बरकरार रखने के लिए इस पर लार (स्‍लाइबा) लगा सकेंगे। इससे गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में बल्‍लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश होगी और मैच में गेंदबाजों के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे। दरअसल, कोविड 19 (Covid 19) माहामारी के फैलने के बाद आइसीसी ने गेंद पर लार लगाने पर अस्‍थायी रोक लगा दी थी। बाद में 2022 में इस पर अस्‍थायी राेक लगा दी गई। आइपीएल में भी इस नियम का पालन करते हुए इस पर राेक लगा दी गई थी।
  2. अब मैच की दूसरी पारी (Innings) में गेंदबाजी कर रही टीम को दूसरी गेंद लेने की अनुमति होगी, लेकिन यह नियम दिन-रात वाले मैच में लागू होगा। इस नियम को दूसरी पारी के दौरान मैदान पर पड़ने वाली ओस के मैच पर असर को कम करने के लिए किया गया है। यह दिन के मैचों पर लागू नहीं होगा। दिन रात के मैच में अंपायर गेंद पर ओस के प्रभाव की जांच करेंगे और 11 ओवर के बाद गेंदबाजी टीम दूसरी गेंद ले सकेगी। इसका उद्देश्‍य दिन रात के मैच में टाॅस हारने या जीतने के लाभ नुकसान को समाप्‍त करना है।

बता दें केि गेंद के पुराने होने पर गेंदबाज इसे रिवर्स कराते थे। गेंदबाजों की इस कला से बल्‍लेबाजों के लिए चुनौती पैदा होती थी और खेल रोचक होता था। रिवर्स स्विंग में मदद के लिए गेंदबाज बॉल के एक साइड की चमक बरकरार रखने की कोशिश करते थे। इसके लिए वे लार लगाकर गेंद को चमकाने की कोशिश करते थे। लार लगाने पर रोक से क्रिकेट को राेचक बनाने वाली रिवर्स स्विंग लगभग समाप्‍त हो गई।

पिछले दिनों चैंपियन्‍स ट्राफी (Champions Trophy) के दौरान टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने गेंद पर लार (स्‍लाइवा) लगाने की अनुमति देने की अपील की थी। उन्‍होंने कहा कि इससे क्रिकेट में समाप्‍त हो रही रिवर्स स्‍व‍िंंग बच सकेगी और गेंदबाजी यह कला खेल को रोचक बनाएगी।

न्‍यूजीलैंड के टिम साउथी (Tim Southee) सहित कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने शमी की मांग की समर्थन किया था। उनका कहना था कि आज वनडे में 300 से अधिक और टी 20 में बड़े स्‍कोर बन रहे हैं। पिच और नियमों के कारण गेंदबाजों के लिए अवसर कम होते जा रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजों को राहत देने के लिए रिवर्स स्विंग की वापसी के लिए गेंद पर लार लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

लागू रहेगा इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर

आइपीएल 2025 (IPL 2025) में इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर (Impact Player) नियम लागू रहेगा, लेकिन 2027 के आइपीएल से पहले इसकी समीक्षा होगी। बता दें कि इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम मैचों को रोचक बनाने के लिए लागू किया गया थाा, लेकिन इसकाे लेकर सवाल उठाए जाते रहे हैं। इससे आलराउंडरों की खेल में भूमिका कम होने का खतरा बताया गया है। टीमें बैटिंग के समय बल्‍लेबाज का इस्‍तेमाल कर गेंदबाजी के समय बॉलर को इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर (Impact Player) के रूप में ले आते हैं। इसी तरह पहले गेंदबाजी करने वाली टीम दूसरी पारी में गेंदबाज की जगह किसी बल्‍लेबाज का इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर (Impact Player) के रूप में इस्‍तेमाल करती है। इससे आलरांडरों का महत्‍व और भूमिका कम हो रही है।

कप्तानों को राहत –

आइपीएल 2025 (IPL 2025) से कप्‍ताानों का बड़ी राहत मिलेगी। अब टीम की धीमी गेंदबाजी रेट के लिए कप्‍तान के मैच खेलने पर प्रतिबंध नहीं लगेगा। अब तक यह नियम हे कि टीम की तीन मैचाें में गेंदबाजी रेट कम होने के बाद कप्‍तान पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा। अब इसके लिए उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया जाएगाा। लेवल 1 के अपराध के लिए अब मैच फीस का 25 से 75 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *