Sateek Samachar, चंडीगढ़।
पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है और आतंकवादी संगठन बब्बर खालासा इंटरनेशनल (BKI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनको बिहार से पकड़ा गया। ये तीनों नेपाल भागने की फिराक में थे। पंजाब पुलिस ने बीकेआइ से जुड़े नार्को टेरर माड्यूल का राजफाश किया है। ये तीनों अमृतसर के खंडवाला व छेरहाट के रहनेवाले बताए जाते हैं।
तीनों नेपाल भागने की फिराक में थे
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुकेश कुमार (29 वर्ष), करनदीप यादव (21 वर्ष) और साजन सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से तीन माेबाइल और नेपाली करंसी बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि तीनों को बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। इन तीन लोगों ने पहले पंजाब में ग्रेनेड और हथियार पहुंचाए थे। ये ग्रेनेड और हथियार जनवरी में पुलिस ने तरनतारन से बरामद किए थे। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को पंजाब लाया जा रहा है और इसके बाद उनसे विस्तृत पूछताछ होगी।
डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को पूरी तरह बनाए रखने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है।डीजीपी गौरव यादव ने बताया, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोग बीकेआइ (BKI) के पाकिस्तान में रह रहे सरगना हरविंदर रिंदा के निर्देश पर कार्य कर रहे थे। रिंदा पाकिस्तान में रह कर पंजाब सहित अन्य राज्यों में आतंकी घटनाएं करवाने की साजिश रचता रहता है।