Sateek samachar, नई दिल्ली।
चैंपियंस ट्राफी 2025 फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) से पहले भारतीय क्रिेकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के स्टार गेंदबाज माेहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज रहे टिम साउथी (Tim Southee) का बड़ा समर्थन मिला है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलंडर (Vernon Philander) ने भी आइसीसी से की गई मोहम्मद शमी (Mohamed Shami) की मांग का समर्थन किया है। बता दें कि शमी ने आइसीसी से क्रिकेट मैच के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की अनुमति देने की मांग की है।
मोहम्मद शमी ने रिवर्स स्विंग के लिए लार लगाने पर लगी रोक हटाने की मांग की
पहले गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए उस पर लार लगाते थे। आइसीसी ने इस पर रोक लगा दी थी। दो दिन पहले मोहम्मद शमी (Mohamed Shami) ने कहा था कि इससे रिवर्स स्विंग समाप्त सा हो गया है। आइसीसी से अपील है कि गेंद पर लार लगाने की अनुमति दी जाए ताकि क्रिकेट में रिवर्स स्विंग वापस ला सकें।
साउदी ने कहा- लार न लगाने का नियम हटाया जा सकता है
शमी की इस मांग का न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबज रहे टिम साउदी ने समर्थन किया है। साउदी ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, यह नियम कोविड (Covid) की वजह से लगाया गया था और अब यह खतरा टल गया है। ऐसे में इस नियम को हटाने और गेंद पर लार लगाने की अनुमति दी जा सकती है। आज टीमें वनडे में एक पारी 362 रन बन रहे हैं और अक्सर 300 रन से अधिक का स्कोर लगातार बना रही हैं। ऐसे में गेंदबाजों के पक्ष में भी कुछ होना चाहिए।
फिलेंडर ने कहा- रिवर्स स्विंग से सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को होता फायदा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज ने वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) ने भी गेंद पर लार लगाने पर लगी रोक हटाने की मांग का समर्थन किया है। फिलेंडर ने कहा, चैंपियंस ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में गेंद के रिवर्स स्विंग होने का दक्षिण अफ्रीका की टीम को फायदा मिल सकता था। गेंद काफी घिस चुकी थी। इसे एक तरफ से चमकाने के लिए लार लगाने की अनुमति होती तो यह रिवर्स स्विंग करती और इसका लाभ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजोें को होता।
2020 में अस्थायी और 2022 में स्थायी रोक लगी
बता दें कि वर्ष 2020 में काेविड महामारी (Covid Pandemic) के दौरान गेंद पर लार लगाने पर अस्थायी रूप से राेक लगा दी गई थी। बाद में वर्ष 2022 में इस रोक को स्थायी कर दिया गया। बॉलर्स गेंद को एक ओर से चमकाने के लिए इस पर लार लगाने थे। इससे गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती थी।