Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीय अप्रवासियों का तीसरा दल अमृतसर पहुंचा, फिर हथकड़‍ियाें में लाया गया

Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीय अप्रवासियों का तीसरा दल अमृतसर पहुंचा, फिर हथकड़‍ियाें में लाया गया
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, अमृतसर।

Illegal Immigrants: अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों के तीसरे दल को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। इसमें 112 लोग शामिल हैं। दल में शामिल सभी पुरुषों को हाथ में हथकड़ी डालकर लाया गया। इन अप्रवासियों में हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 लोग शामिल हैं।

अमृतसर एयरपोर्ट पर करीब छह घंटे तक हुई पूछताछ

इन अप्रवासियों को अमेरिकी एयरफोर्स के सी-17ए विमान से लाया गया। इन लोगों से एयरपोर्ट पर करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद इनको वहां से उनके घर के लिए रवाना किया गया। हरियाणा के लोगों को राज्‍य सरकार की ओर से भेजे गए वोल्‍वो बस में ले जाया गया।

अमेरिका से आए भारतीयों के तीसरे दल में शामिल लोग –

  • हरियाणा – 44
  • पंजाब – 33
  • गुजरात – 31
  • उत्‍तर प्रदेश – दो
  • हिमाचल प्रदेश – 1
  • उत्‍तराखंड – 1

अमेरिकी एयरफोर्स का विमान रविवार रात करीब 10 बजे अमृतसर केश्री गुरु रामदास अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा। इसके बाद आव्रजन और पूछताछ के बाद सभी को विभिन्‍न वाहनों से उनके घर और राज्‍य भेजा गया। डिपोर्ट होकर आए लोगों में कई छोटे बच्चे भी थे। अमृतसर जिला प्रशासन की ओर से इन बच्‍चों के लिए दूध और डायपर उपलब्‍ध कराए गए।

करीब 18 हजार अवैध अप्रवासी भारतीयों को अमेरिका से किया जाएगा डिपोर्ट

मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि अमे‍रिका में अवैध रूप से रह रहे करीब 18 हजार भारतीयों को वापस भेजा जाएगा। इन लोगों में करीब पांच हजार लोग हरियाणा के बताए जाते हैं। अब तक कुल 332 लोगों को अमेरिका से डिपोर्ट कर अमृतसर भेजा गया है।

अब तक कुल 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को लाया गया

बता दें कि इससे पूर्व 5 फरवरी और 15 फरवरी को भारतीयों को अमृतसर लाया गया था। 5 फरवरी को 104 और 15 फरवरी को 116 लोगों को अमेरिकी एयरफाेर्स के विमान से अमृतसर पहुंचाया गया था। ये लोग डंकी रूट से अमेरिका गए थे और इसके लिए एजेंटों को मोटी रकम दी थी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *