Sateek Samachar, चेन्नई।
प्रतिष्ठित एफएमसीजी (FMCG) ब्रांड वेल्वेट अब रिलायंस कंपनी का हिस्सा हो गया है। इसका रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने अधिग्रहण कर लिया है। वेल्वेट पर्सनल केयर प्रोडक्ट की सैशे पैकेजिंग के लिए मशहूर है। रिलायंस की ओर से कहा गया है कि कंपनी वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने किया अधिग्रहण
रिलायंस कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया ह कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ ही वेल्वेट की नई यात्रा शुरू हुई है। आरसीपीएल (RCPL) वेल्वेट ब्रांड में नई जान फूंकेगा और इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएगा। रिलायंस का यह कदम यह भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और उन्हें पुन: मार्केट में पेश करने की उसकी (रिलायंस की) प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम आयोजित कर अधिग्रहण की हुई घोषणा
अधिग्रहण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Limited) के सीओओ (COO) केतन मोदी ने कहाकि हम वेल्वेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वेल्वेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुंचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका वास्तव में उल्लेखनीय है। हम इस विरासत को आगे बढ़ाने और वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।
वेल्वेट के संस्थापक डॉ. सीके राजकुमार को कहा जाता है ‘सैशे किंग’
बता दें कि वेल्वेट के संस्थापक डॉ. सीके राजकुमार को ‘सैशे किंग’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 1980 में व्यवसाय की कमान संभाली और उनके अभूतपूर्व मार्किट आइडिया से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की पहुंच हर भारतीय घर तक हो गई। वेल्वेट 1980 में शैम्पू के पाउच लेकर मार्केट में आया था। यह इनोवेशन गेमचेंजर साबित हुआ और इसने पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को किफ़ायती बनाया और साथ ही इसे लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ बना दिया।
कार्यक्रम में वेल्वेट की ओर से सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर काम करने और वेल्वेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। आरसीपीएल वेल्वेट उत्पादों की पहुंच बढ़ाकर इसमें नई जान फूंकने में मदद करेगा।
वेल्वेट उत्पादों के शामिल होने से आरसीपीएल के मौजूदा पोर्टफोलियो का और विस्तार होगा। जानकारों का मानना है कि इस अधिग्रहण से पर्सनल केयर औरएफएमसीजी (FMCG) क्षेत्र में रिलायंस की उपस्थिति को और मजूबती मिलेगी।