Rail Budget में हरियाणा के लिए 3416 करोड़ रुपये, विकसित हाेंगे 34 अमृत स्‍टेशन

Rail Budget में हरियाणा के लिए 3416 करोड़ रुपये, विकसित हाेंगे 34 अमृत स्‍टेशन
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar चंडीगढ़/नई दिल्‍ली।

केंद्र सरकार ने रेल बजट में हरियाणा के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रेल बजट में हरियाणा के लिए करीब 3416 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। राज्‍य के 34 रेलवे रेलवे स्‍टेशनों को अमृत स्‍टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें पानीपत, हिसार, भिवानी जंक्‍शन, कुरुक्षेत्र और जींद रेलवे स्‍टेशन शामिल हैं। हरियाणा में 14 नए रेलवे ट्रैकों पर कार्य चल रहा है। इनके कार्य में तेजी लाई जाएगी।

चलेंगी पांच वंदे भारत व कई नमो भारत ट्रेनें

रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने दिल्‍ली में प्रेस कांन्‍फ्रेंस में कहा कि हरियाणा से होकर पांच वंदे भारत ट्रेनें और कई नमो भारत ट्रेनें गुजरेंगी। वैष्‍णव ने कहा कि राज्‍य में 34 रेलवे स्‍टेशनों को अमृत स्‍टेशन के रूप में विकसित करने के लिए 1149 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

ये रेलवे स्‍टेशन अमृत स्‍टेशन के रूप में किए जाएंगे विकसित –

पानीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र, जींद, नरवाना, भिवानी जंक्‍शन, अंबाला कैंट , अंबाला सिटी , करनाल, बहादुरगढ़, चरखी दादरी, लोहारू, भट्टू, कालावांली, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, गोहाना, गुरुग्राम , मंडी डबवाली, मंडी आदमपुर, हांसी, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, होडल, पलवल, कालका, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल, पटौदी रोड, रेवाड़ी और यमुनानगर।

14 नए रेल ट्रैक परियोजनाओं पर कार्य जारी

रेलमंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने कहा कि हरियाणा में नए ट्रैक को लेकर 14 प्रोजेक्‍ट पर कार्य चल रहा है। इन परियोजनाओं पर लगभग 15,875 करोड़ रुपये व्‍यय होंगे। इन परियोजनाओं से 1195 किलोमीटर की दूरी तय होगी। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में सन् 2014 से 823 किलोमीटर लंबे नई रेल ट्रैक बिछाई गई है। यह संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के लगभग पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है।

अश्‍वनी वैष्‍णव ने कहा कि सन् 2014 से हरियाणा में रेलवे बुनयादी ढांचा (इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर) के विकास को गति मिली है। वर्ष 2014 से 2025 के दौरान 121 रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ। इस दौरान राज्‍य में 534 रेलवे फ्लाईओवर और अंडरब्रिज बनाए गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए कवच परियोजनाओं के लिए 398 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। राज्‍य में 144 रेलवे स्‍टेशनों पर वाई फाई सुविधा दी जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *