Sateek Samachar, रोहतक।
हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज के तेवर अब भी नरम नहीं पड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद की चिंता नहीं है। सीएम मुझसे मंत्री पद ले लें, लेकिन मेरी वरिष्ठता और विधायक पद नहीं ले सकते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार ठीक तरीके से काम करे। सीएम मंत्रियों की सुनें और सरकार ठीक से चलाएं। इसके साथ विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठों का सरदार हैं और इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।
विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, मेरा इतना कहना है कि राज्य में सरकार ठीक से चले। सीएम मंत्रियों की सुनें। विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरा मंत्री पद ही नहीं सब कुछ छीन सकते हैं, लेकिन मुझसे कोई मेरी सीनियरिटी और विधायक पद नहीं छीन सकता है। अंबाला कैंट के लोगों ने मुझे विधाायक चुना है। मंत्री पद छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि दससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मंत्री होने के बावजूद मैंने कोई सुविधा नहीं ले रखी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विज ने तीखे तेवर अपना रखे हैं। उन्होंने पहले अधिकारियों के रवैये को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी मेरे आदेश का पालन नहीं करते हैं और ऐसे में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं। इसके अगले दिन उन्होंने सीधे मुख्मंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नायब सैनी सीएम बनने के बाद से उड़नखटोले पर ही रहते हैं। वह नीचे आएं तो जनता का दुख दर्द दिखे। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला कि मैं नहीं बोलता, मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
रोहतक में पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। विज बोले- केजरीवाल झूठों का सरदार हैं। उन्होंने झूठ बोलकर पैनिक फैलाने का प्रयास किया और कानूनन अपराध है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी और वहां भाजपा की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का केस है और वह इससे बरी नहीं हुए हैं, सिर्फ जमानत मिली है।
विज ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी हमला किया। हुड्डा द्वारा केंद्रीय बजट की आलोचना करने पर विज ने कहा कि हुड्डा को पढ़ना नहीं आता। वह पहले पढ़ना सीखें फिर बोलें। बुरे आदमी को सब कुछ बुरा दिखता है। विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज को नंबर वन बनाएंगे। रोडवेज में बड़े बदलाव किए गए हैं और भ्रघ्टाचार खत्म करे को आटोमेटिक मशीन लाएंगे। रोडवेज की बसों के लिए ट्रैंकिंग एप भी बनाया जा रहा है।