Sateek Samachar, चंडीगढ़।
हरियाणा में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारी शुरू हो गई हैं। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कमेटियों का गठन किया है। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अगर आयोग के सदस्यों के नेतृत्व में कई कमेटियों का गठन किया है। ये कमेटियां 28 से 30 जनवरी तक विभिन्न जिलों का दौरा करेंगी और वहां के जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर परीक्षा केंद्रों के बारे में चर्चा करेगी। बता दें कि सीईटी (CET) का आयोजन तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है।
कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष ने गठित की कमेटियां, जिला उपायुक्तों के साथ करेंगी बैठकें
हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा गठित कमेटियां जिला उपायुक्त से सीईटी के परीक्षा केंद्रों के लिए शिक्षण संस्थानों की उपलब्धता के बारे में चर्चा करेंगी। बता दें कि राज्य में फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके साथ ही मार्च में अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। ऐसे में सीईटी (CET) के लिए परीक्षा केंद्रों के वास्ते शिक्षण संस्थानों की उपलब्धता कठिन होगी।
सीईटी के लिए परीक्षा केंद्रों को लेकर होगी चर्चा
इसी के मद्देनजर आयोग की कमेटियां निजी शिक्षण संस्थानों का जायजा लिया जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ हिसार, जींद और कैथल, सुभाष चंद्र सिरसा और फतेहाबाद, कपिल अत्रेजा करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और सोनीपत एवं अमर सिंह यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला में बैठकें करेंगे। इसी के साथ भूपेंद्र चाैहान गुरुग्राम, नूंह , पलवल और फरीदाबाद , आयोग के सचिव विनय कुमार भिवानी, दादरी, नारनौल व रेवाड़ी और आयोग के ओएसडी शंभू चंडीगढ़, रोहतक और झज्जर की बैठकें करेंगे। ये कमेटियां अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष में देंगी। इसके बाद सीईटी की तैयारियां को अंतिम रूप दिया जाएगा।