Sateek Samachar, पानीपत।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर एक बार फिर जुबानी हमला किया है। उन्होंने यहां कहा कि अरविंद केजरीवाल के झूठ के तंत्र की तारें खुल चुकी हैं । केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) की वास्तविकता सामने आ चुकी है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assemby Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP)की जीत होगी और उसकी सरकार बनेगी।
कहा- दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगी भाजपा की जीत
पानीपत में पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Polls) में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार होगी। विज बोले, मैंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी और बनी भी । इसी प्रकार एक बार फिर कहता हूं कि दिल्ली में भी भाजपा (BJP) की सरकार बनेगी।
विज बोले, धोखे से ली गई चीज का अंत भी होता है बुरा
उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल का जो कुछ झूठ तंत्र था,उसकी तारें खुल चुकी हैं। आम आदमी पार्टी धोखे से पैदा हुई । अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन हुआ था। इसी आंदोलन की लोकप्रियता को केजरीवाल व कुछ लोगों ने कैश किया और छल करके अपनी पार्टी बनाई। धोखे से ली गई चीज का अंत बुरा ही होता है।
बता दें कि अनिल विज इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल और आप (AAP) पर राजनीतिक हमले करते रहे हैं। हरियाणा और दिल्ली के बीच जल विवाद और पराली दहन के मामले को लेकर विज और भाजपा के अन्य नेताओं ने दिल्ली की आप सरकार व अरविंद केजरीवा पर सियासी हमले किए थे।
किसान आंदोलन को लेकर बात की जा रही है
पंजाब में किसान आंदोलन पर अनिल विज ने कहा कि इस मामले में बात की जा रही है। किसान पंजाब की भूमि पर बैठे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पंजाब की भूमि पर अनशन कर रहे हैं। इस संबंध में बातचीत कर मामले का समाधान और डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराने को बातचीत हो रही है।
बता दें कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने सहित 13 मांगों को लेकर किसान नेता डल्लेवाल अनशन कर रहे हैं। 70 वर्षीय डल्लेवाल 26 नवंबर, 2024 से अनशन पर बैठे हैं।

