Sateek Samachar – नई दिल्ली।
प्रमुख मोबाइल कंपनी वन प्लस (One Plus) ने अपने दो नए मोबाइल फोन वन प्लस 13 (OnePlus 13) और वन प्लस 13 आर (OnePlus 13R) लांच किए हैं। दोनों मोबाइल फोन में कई खास खूबियां हैं। आइए जानते हैं दोनों के बीच का अंतर और आपको किसके साथ जाना चाहिए। आइए देखें OnePlus 13 व OnePlus13R की खास फीचर और खूबियां।
OnePlus 13 and OnePlus 13R: specifications
- OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite और OnePlus 13R में Snapdragon 8 Gen 3।
- दोनों में ही 6000 mAh की बैटरी दी गई है।
- OnePlus 13 में तीन 50MP कैमरा दिए गए हैं तो वहीं OnePlus 13R में 50MP+ 8MP + 50MP कैमरा है।
- OnePlus 13 में 32MP फ्रंट कैमरा है, वहीं OnePlus 13R में 16MP का कैमरा दिया गया है।
- OnePlus 13 में 6.82 inches की QHD+ डिस्प्ले तो वहीं OnePlus 13R में 6.78 inches की FHD+ डिस्प्ले दी गई है।
OnePlus 13 and OnePlus 13R: Price Comparison
- OnePlus 13 (12GB RAM + 256GB Storage) – ₹69,999/-
- OnePlus 13R (12GB RAM + 256GB Storage) – ₹49,999/-
OnePlus 13 and OnePlus 13R: Verdict
अगर आपका बजट OnePlus 13 जितना नहीं है और आप फोन का पूरा मज़ा लेना चाहते हैं तो OnePlus 13R आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
OnePlus 13R में पिछले साल का flagship प्रोसेसर है जो ही हर तरह के काम को बहुत आसानी से कर सकता है।
वहीं 12 GB RAM OnePlus 13R के बसे मॉडल से ही दे दिया गया है इसीलिए आपका फोन lag नहीं करेगा।
अगर आपको बजट की कोई दिक्कत नहीं है, तो आपके लिए OnePlus 13 एक बेहतर ऑप्शन है।