Sateek Samachar, चंडीगढ़ ।
हरियाणा में शुक्रवार को तड़के से शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि से मौसम सर्द हो गया है व कड़ाके की ठंड ने सभी को कंपकंपा दिया है। राज्य के अधिकतर स्थानों पर तेज बारिश और हल्की बारिश हुई। कैथल, हिसार , हांसी और फतेहाबाद में कई क्षेत्रों में जमकर ओले पड़े। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि से जमीन सफेद हो गई । ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है। किसान संगठनों से सरकार से नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश की संभावना जताई है।
शुक्रवार तड़के तीन बजे से हरियाणा के कई स्थानों पर बारिश शुरू हो गई। पानीपत, सोनीपत, हिसार, जींद , रोहतक , भिवानी , रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ , कुरुक्षेत्र, झज्जर , नारनौल, गुरुग्राम, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में तड़के से बारिश शुरू हो गई। इस दौरान हिसार, हांसी, कैथल, फतेहाबाद और भिवानी में जमकर ओलावृष्टि हुई । कई स्थानों पर लगातार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। कुछ जगहों पर घरों में बारिश का पानी घुस गया।
मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में बारिश का ऑरेंज और चार जिलों में चार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। बारिश से सरसों, गेहूं और सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है।
नारनौल में सबसे ज्यादा बारिश
शुक्रवार को नारनौल में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। नारनौल में 22 एमएम, जींद में 14.2 एमएम, हिसार में 11.6 एमएम, हिसार के बालसमंद में 13 एमएम, रोहतक में करीब छह एमएम, सोनीपत सात एमएम , भिवानी में 4.4 , गुरुग्राम में 2.5 एमएम, कुरुक्षेत्र में 1.6 एमएम , पानीपत में करीब दो एमएम बारिश दर्ज की गई।
किसान संगठनों ने मुआवजा मांगा
बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के हिसार जिला प्रधान और राज्य उप प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने फसल को ओले से हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ओले गिरे वहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इन जिलों पर दोबारा बिजाई भी नहीं हो सकती है । इससे किसानों को भारी मार पड़ी है । उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित किसानों को 40 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे।
बारिश से गेहूं की फसल को होगा फायदा
दूसरी ओर, कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से गेहूं की फसल को लाभ होगा। बारिश के बाद धुंध बढ़ेगी जो गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद होगा। ओला गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार को भी बारिश की संभावना राज्य में 28 दिसंबर को भी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 29 दिसंबर को मौसम खुष्क रहेगा।