क्यों हो जाता है smartphone स्लो, जानें कारण

क्यों हो जाता है smartphone स्लो, जानें कारण
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

आम तौर पे लोग अपने smartphone में RAM को क्लियर करते रहते हैं जो की आपके फ़ोन की लाइफ के लिए नुक्सानदायक है।

क्या कभी आपने सोचा है की कुछ महीने या एक साल के बाद ही आपका स्मार्टफोन स्लो क्यों हो जाता है ?

हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन RAM को बार बार क्लियर करना, इसका एक बड़ा कारण है।

आइये इसे टेक्निकल भाषा में समझे:

आपके फ़ोन का प्रोसेसर (processor), किसी भी एप्लीकेशन जैसे इंस्टाग्राम (instagram) या यूट्यूब (youtube) को RAM में लाता है ताकि उसे चला सके। इस वजह से आपका ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) सरल भाषा में कहें तो आपका एंड्राइड या iphone उस एप्लीकेशन को RAM में तात्कालिक रख लेते हैं ताकि आप उस एप्लीकेशन को जब दुबारा खोलें तो प्रोसेसर को मशक्कत ना करनी पड़े।

लेकिन जब आप RAM को क्लियर कर देते हैं तो वह एप्लीकेशन RAM से डिलीट हो जाती है और प्रोसेसर को फिर मेहनत करनी पड़ती है। इसी वजह से कुछ महीने बाद या 1 साल के अंदर – अंदर ही आपका फ़ोन स्लो हो जाता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *