चंडीगढ़ ।
हरियाणा में नए साल में 1 जनवरी से सभी स्कूल बंद रहेंगे । हरियाणा सरकार ने राज्य में 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की है । इस दौरान निजी और सरकारी सभी स्कूल बंद रहेंगे । शिक्षा विभाग इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा । राज्य में ठंड बढ़ रही है और इसी के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय किया है ।
स्कूलों के लिए पिछले साल भी 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई थीं । बाद में तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए इसे 20 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था । इसके साथ ही स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया था और इसे 10 बजे से चार बजे तक कर दिया गया था।
बता दें कि बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण पिछले दो तीन दिनों में ठंड बढ़ी है । ठंडी हवाएं चलने से शीतलहर चल रही है । बता दें कि सर्दियों में हर साल 15 दिन की छुट्टी की घोषणा की जाती है । बुधवार को राज्य के अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाने से लोगों को भारी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है । इससे बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हुई । मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह धुंध छाने की संभावना जताई है । मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि तापमान में और गिरावट होगी और 27 व 28 दिसंबर को राज्य में कई जगहों पर बारिश होगी। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।