चंडीगढ़ ।
हरियाणा के पानीपत सहित कुछ जिलों में मंगलवार सुबह भी बारिश हुई। कई स्थानों पर बादल छाए रहे, हालांकि बाद में हल्की धूप निकल गई। इसके साथ ही सुबह कई जिलों में हल्की धुंध छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर तेज होगी और धना कोहरा छाएगा। मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को लेकर सतर्क किया है व येलो अलर्ट जारी किया है ।
अगले दो दिन यानि 25 और 26 दिसंबर को मौसम खुश्क रहेगा । पिछले दो दिन हुई हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ी है और तापमान में गिरावट हुई है । पहाड़ों में बर्फबारी का असर हरियाणा पर भी पड़ा है । 27 और 28 दिसंबर को बारिश की संभावना है । मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, इस दौरान हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है । कुछ स्थानों पर ओला भी पड़ सकते हैं । मौसम विज्ञानियों के अनुसार, 26 दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ आएगा । इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों पर पड़ेगा ।
अगले कुछ दिनों तक पानीपत, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, झज्जर, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम , रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ – नारनौल और नूंह-मेवात में कोहरे का अलर्ट जारी किया है ।
तापमान में गिरावट मौसम में बदलाव और बारिश के बाद दिन और रात के तापामन में गिरावट आई है । पानीपत, हिसार, कुरुक्षेत्र , सिरसा , करनाल, यमुनानगर , गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी । पहाड़ों पर बर्फबारी होने से हरियाणा के साथ ही चंडीगढ़ और पंजाब में ठंड ने जोर पकड़ लिया है । पिछले 24 घंटे में तापमान में करीब छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है । यह सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम है । इसके अलावा, चडीगढ़ में तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है , जो सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम है ।
पंजाब में भी शीतलहर और कोहरे का अलर्ट मौसम विभाग ने पंजाब के 17 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग के अनुसार, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और रुपनगर (रोपड़) और लुधियाना में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है । अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मुक्तसर, फाजिल्का, मोगा और लुधियाना सहित कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना है ।