पटना ।
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट https //patna.dcourts.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी पोर्टल से डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
जारी की गई आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित भर्ती परीक्षा की आंसर की (Answer Key ) अभ्यर्थियों के लिए जारी कर दी गई है। वे इसे आधिकारिक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। इसके साथ ही कैंडिडेट उत्तर कुंजी (Answer Key) पर पर कोई आपत्ति हो तो उसे उठा सकते हैं। इसके लिए 23 दिसंबर से सात दिनों का समय दिया गया है। जारी की गई आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न ₹50 का भुगतान करना होगा। सात दिनों की आधिकारिक अवधि समाप्त होने के बाद कोई आप ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन आसान स्टेप्स से आप बिहार सिविल कोर्ट उत्तरकुंजी (Answer Key ) की जांच कर सकते हैं या उसे डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https//patna.courts.gov.in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज या ‘ भर्ती सेक्शन ‘ पर जाएं।
- यहां ‘ बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क उत्तर कुंजी’ का उल्लेख करने वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन क्रैडेंशियल आवेदन संख्या, जन्मतिथि आदि दर्ज कर लॉग इन करें।
- इसके बाद आपको उत्तर कुंजी पेज पर पीडीएफ प्रारूप को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। वहां क्लिक कर आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।