पानीपत
हरियाणा में सोमवार सुबह से हो रही बारिश और सर्द हवा ने ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में शीतलहर लोगों का बुरा हाल करेगी और तापमान में गिरावट होगी। 24 दिसंबर के बाद धुंध परेशान करेगी। पानीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, अंबाला सहित 11 जिलों में घनी धुंध छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस सबंध में अलर्ट जारी किया है। ऐसे में 24 दिसंबर को वाहन लेकर यात्रा पर जाने से पहले मार्ग की स्थिति के बारे में पता कर लें। इस दौरान सड़कों पर ऐहतियात का पूरी तरह पालन करें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं।
राज्य में 13 जिलों में सोमवार सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से गेहूं, सरसों सहित अन्य रबी फसलों को लाभ होगा। मौसम विभाग के अनुसार, 24 दिसंबर के बाद 26 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा और इस दौरान अधिकतर स्थानों पर गहरी धुंध छा सकती है।

27 दिसंबर को आठ – दस जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 28 दिसंबर को आठ जिलों फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, पंचकूला, यमुनानगर, नारनौल-महेंद्रगढ़ , अंबाला और गुरुग्राम में अच्छी बारिश हो सकती है। इसी दिन पानीपत, हिसार, सोनीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, भिवानी, नूंह और पलवल में हल्की बारिश होने की संभावना है।