बिहार में 13 हजार करोड़ की 82 याेजनाओं को मंजूरी, नीतीश कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले

बिहार में 13 हजार करोड़ की 82 याेजनाओं को मंजूरी, नीतीश कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar, पटना।

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट ने राज्‍य में 82 योजनाओं को स्‍वीकृति दी। इन पर 13 142.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले भी 39 योजनाओं को मंजूरी दी गई थी। अब तक की गई योजनाओं पर कुल 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन योजनाओं की घोषणाएं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उत्‍तर बिहार में प्रगति यात्रा के दौरान की थीं।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इन योजनाओं की घोषणा की थी

मंत्रिमंडल की बैठक मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्‍यक्षता में हुई। बैठक में कुल 136 प्रस्‍तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद अपर मुख्‍य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 188 घोषणाएं की। इनमें से विभागीय स्‍तर पर 67 योजनाओं को स्‍वीकृति दी जा चुकी हैं। इससे पहले 10 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में 39 योजनाओं को मंजूरी दी गई थी।

सबसे अधिक 42 पथ निर्माण विभाग की योजनाएं स्‍वीकृत

आज (4 फरवरी) की बैठक में स्‍वीकृत की गईं योजनाओं में सबसे अधिक पथ निर्माण विभाग की हैं। इस विभाग से संबंधित 42 योजनाओं को स्‍वीकृति दी गई। इसके अतिरिक्‍त जल संसाधन विभाग की 12, पर्यटन विभाग की सात, नगर विकास एवं आवास विभाग की पांच योजनाएं स्‍वीकृत की गईं।

किस विभाग की कितनी राशि की योजनाएं हुईं स्‍वीकृत –

  • पथ निर्माण विभाग – कुल योजनाएं 42 – 6577.38 करोड़ रुपये ।
  • जल संसाधन विभाग – कुल योजनाएं 12 – 3645.67 करोड़ रुपये।
  • पर्यटन विभाग – कुल याेजनाएं 7 – 344.01 करोड़ रुपये।
  • नगर विकास एवं आवास विभाग – कुल योजनाएं 5- 495.12 करोड़ रुपये।
  • ऊर्जा विभाग – कुल योजनाएं 4 – 663.61 करोड़ रुपये।
  • खेल विभाग – कुल योजनाएं 3 – 153.89 करोड़ रुपये।
  • ग्रामीण कार्य विभाग – कुल योजनाएं 2 – 64.69 करोड़ रुपये।
  • स्‍वास्‍थ्‍य विभाग – कुल योजनाएं 2 – 862.34 करोड़ रुपये।
  • शिक्षा विभाग – कुल योजना 1 – 56.80 करोड़ रुपये।
  • उद्योग विभाग – कुल योजना 1 – 236.25 करोड़ रुपये।
  • मंत्रिमंडल सचिवालय – कुल योजना 1 – 42.37 करोड़ रुपये।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *