Steek Samachar, नई दिल्ली ।
Air Flights: हवा के बदले पैटर्न ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई है। सोमवार को तो यह हालत रही कि करीब 61 प्रतिशत फ्लाइट्स लेट हुईं। इनमें प्रस्थान और आगमन दोनों तरह की फ्लाइट्स शामिल रहीं। 250 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। समस्या से निपटने के लिए एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट से जुड़े उपाय किए जा रहे हैं।
सोमवार को आने वाली उड़ानों (Arrival Flights) में औसतन 22 मिनट और प्रस्थान वाली उड़ानों (Departure Flights) में औसतन 24 मिनट का विलंब हुआ। फ्लाइट्स को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को संचालित करनेवाली एजेंसी डायल ने यात्रियों के लिए एडवाजरी जारी कर दी थी और हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण उड़ानों के प्रभावित होने की संभावना जताई थी।
एयर इंडिया के विमान में करीब दो घंटे फंसे रहे यात्री
एयर इंडिया के दिल्ली से इंदौर जानेवाली फ्लाइट करीब चार घंटे लेट हुई। घंटे तक फंसे रहे। फ्लाइट संख्या AI 2592 के एक यात्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यात्रियों को विमान के अंदर करीब दो घंटे तक बिठाए रखा गया। बाद में यात्रियों से कहा गया कि अब उन्हें दूूसरे विमान में सवार होना है। इसके बाद लोग निकले तो उनको एयरोब्रिज पर रोक दिया गया। बाद में यह फ्लाइट करीब चार घंटे के विलंब से शाम साढ़े छह बजे रवाना हुई। एयर इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।
हवा के पैटर्न में यह हुआ बदलाव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दो-तीन दिन से पछवा यानि पश्चिमी हवा (Western Wind ) की जगह पूर्वा यानि पूर्वी हवा (Eastern Wind) चल रही है। इससे विमानों के आवागमन पर असर पड़ा है। यह स्थिति 4 मई तक रहने की संभावना है। दरअसल, एयरपोर्ट पर लैंडिंग सिस्टम के अपग्रेट करने के कार्य के कारण रनवे 28/10 को बंद कर दिया गया। ऐसे में तीन रनवे से ही काम चलाया जा रहा है। पूर्वी हवाएं चलने से विमानों का टेक ऑफ दो रनवे 9 और 11L और लैंडिंग 11R से ही हो पा रही है। वैसे, मई के पहले सप्ताह से अपग्रडेशन के लिए बंद किए गए चौथे रनवे के फिर खुलने की उम्मीद है। यह रनवे अपग्रेड करने के लिए 15 जून को फिर बंद किया जाएगा।