Sateek Samachar, अमृतसर।
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए प्रवासी भारतीयों का दूसरा दल बीती रात अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया। इसमें 116 लोग शामिल थे। अमेरिका में अवैध तरीके रहे इन लाेगों को अमेरिकी एयरफोर्स के विमान में अमृतसर लाया गया। लाए गए अप्रवासियों में महिलाओं और बच्चों को छोड़कर सभी पुरुषों को हथकड़ी लगाकर लाया गया। इससे पहले ही 5 फरवरी काे अमेरिका से भेजे गए 104 भारतीयों को हथकड़ी डालकर अमृतसर पहुंचाया गया था।
157 भारतीयों का दल रविवार रात अमृतसर लाया जाएगा
भारतीयों के तीसरे दल को लेकर एक और अमेरिकी विमान आज अमृतसर पहुंचेगा। यह विमान 157 अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज (रविवार) रात करीब 10 बजे पहुंचेगा।
अमेरिकी विमान ग्लोबमास्टर शनिवार रात करीब 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां पहुंचने पर इन लोगों की एयरपोर्ट पर उनके परिवार के लोगों से मुलाकात करवाई गई। इन भारतीयों को जांच पड़ताल के पश्चात पांच घंटे बाद उनके घर रवाना किया गया।

लाए गए अप्रवासी भारतीयों में सबसे अधिक 65 लोग पंजाब के
अमेरिका से लाए गए अप्रवासियों में सबसे अधिक पंजाब के 65 लोग हैं। इनमें हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के दो, गोवा के दो, महाराष्ट्र के दो, राजस्थान के दो और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक लोग शामिल हैं। वापस भेजे गए लोगाें में अधिकतर 18 से 30 वर्ष की आयु के हैं।
पंजाब के लोगों को दो मंत्रियों ने किया रिसीव
अप्रवासी भारतीयों को रिसीव करने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे, लेकिन विमान के पहुंचने में देरी होने के कारण वह लौट गए। बाद में पंजाब के दो मंत्रियों कुलदीप धालीवाल और हरभजन सिंह ईटीओ ने पंजाब के लोगों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया।
पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने हरियाणा सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर कुलदीप धालीवाल ने हरियाणा सरकार पर वहां के 33 लोगों को ले जाने के लिए बस भेजने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि हरियाणा सरकार ने अपने लोगों को ले जाने के लिए कैदियों वाली बस भेजी । उसे अच्छी बस भेजनी चाहिए थी।