अमेरिका से भेजे गए 104 भारतीय अमृतसर पहुंचे, 63 पंजाब और हरियाणा व 33 गुजरात के

अमेरिका से भेजे गए 104 भारतीय अमृतसर पहुंचे,   63 पंजाब और हरियाणा व 33 गुजरात के
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samachar , अमृतसर।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीय बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंच गए। उनको लेकर अमेरिका एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर यहां पहुंचा। इस विमान ने श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के पास एयरबेस पर लैंड किया। वहां से जांच के बाद इन भारतीयाें को बसों में ले जाया गया। ये लोग अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे थे।

डिपोर्ट किए गए भारतीयों में महराष्‍ट्र के तीन और उत्‍तर प्रदेश के दो लोग

वहां से लाए गए लोगों में 30 पंजाब , 33 हरियाणा और गुजरात के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि इनमें उत्‍तर प्रदेश के दो, चंडीगढ़ के दो और महाराष्‍ट्र के तीन लोग भी हैं। इन लोगों को इमिग्रेशन और कस्‍टम जांच के बाद पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया। पता चला है कि पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के लोगों को सड़क के रास्‍ते भेजा जाएगा। गुजरात, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश के लोगों को विमान से भेजा जाएगा।

अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सैन एंटोनियो से लेकर अमृतसर पहुंचा

इन लोगों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का विमान 4 फरवरी मंगलवार को सैन एंटोनियो से सुबह तीन बजे रवाना हुआ था और अमृतसर बुधवार को पहुंचा। अमेरिेका से अवैध रूप से रह रहे 205 अवैध अप्रवासी भारतीयों को वापस भेजने की खबर थी। ऐसे में बाकी 101 भारतीय कब और कैसे भेजे जाएंगे इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है। इसके अलावा और 186 भारतीय को भी जल्‍द ही डिपोर्ट किया जा सकता है।

कुल 19 हजार भारतीयों को डिपोर्ट करने की तैयारी

बता दें अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने के बाद डाेनाल्‍ड ट्रंप ने वहां अवैध प्रवासियों को पकड़ने और उनके देश भेजने का अभियान शुरू कर दिया है। अ‍मेरिकी प्रशासन के अनुसार, वहां अवैध रूप से रह रहे करीब 19 हजार भारतीयों को डिपोर्ट किया जाएगा। अमेरिका से अन्‍य देशों के अवैध अप्रवासी भी डिपोर्ट किए जा रहे हैं।

डिपोर्ट के बाद लौटे पंजाब के लोगों की जिलेवार संख्‍या

  • कपूरथला – छह।
  • अमृतसर – पांच।
  • जालंधर – चार।
  • पटियाला- चार।
  • हाेशियारपुर- दो।
  • नवांशहर – दो।
  • लुधियाना- दो।
  • गुरदासपुर-एक।
  • तरनतारन – एक ।
  • फतेहगढ़ साहिब- एक।
  • संगरूर – एक।
  • मोहाली – एक।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *