Sateek Samachar, चंडीगढ़।
हरियाणा में 103 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। राज्य में 12 आइएएस, 11 आइपीएस, 67 एचसीएस और 13 एचपीएस को इधर से उधर किया गया है। राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव की घोषणा के मद्देनजर इस तबादले को लेकर यह सवाल उठ रहा है कि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग से स्वीकृति ली गई है या नहीं। दूसरी ओर, सीएम के मीडिया सचिव का कहना है कि ट्रांसफर की लिस्ट मंगलवार को चुनाव की घोषणा से पहले जारी कर दी गई थी।
राज्य के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराजगी का असर भी इस ट्रांसफर लिस्ट पर नजर आया है। अंबाला के जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता के बाद अब आइपीएस अधिकारी एएसपी सृष्टि गुप्ता और एचसीएस अधिकारी बीरेंद्र सिंह सहरावत को भी हटा दिया गया है। उनको अतिरक्ति श्रम आयुक्त और हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का सचिव बनाया गया है।
इसके साथ ही पिछले दिनों राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी का फोन नहीं उठाने वाले बाढ़डा के एसडीएम सुरेश कुमार का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्होंने फाेन नहीं उठाया तो किरण चौधरी सीधे कार्यालय पहुंच गई थीं और अधिकारी से जवाब तलब किया था। परिवहन आयुक्त सीजी रजनीकांत का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके स्थान पर दुष्मांता कुमार बेहरा को परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
सरकार ने एक्साइज एवं टैक्सेशन कमिश्नर आइएएस विनय प्रताप सिंह को अशिमा बराड़ की जगह एक्साइज एंड टैक्सेशन के आयुक्त की अतिरक्त जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस अधिकारी डा. शलीम को पर्यटन के अतिरिक्त हरियाणा स्टेट वेयर हाउसिंग कोऑपरेशन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आइएएस अधिकारी सलोनी शर्मा को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम डिस्ट्रिक रिसोर्स, भिवानी का दायित्व दिया गया है। आइएएस अधिकारी हर्षित कुमार को सोनीपत नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है।