जींद में दो बसों की टक्‍कर, धुंध के कारण हुई दुर्घटना, 10 से अधिक यात्री घायल

जींद में दो बसों की टक्‍कर, धुंध के कारण हुई दुर्घटना, 10 से अधिक यात्री घायल
आपके शेयर से बदलेगा नज़रिया!

Sateek Samchar, जींद।

हरियाणा के कई क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह घनी धुंध छाई रही। जींद में धुंध के कारण दो प्राईवेट बसों की टक्‍कर हो गई। टक्‍कर के बाद एक बस पास के बस क्‍यू में घुस गई और दूसरी बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 10 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा जींद -पानीपत रोड पर हुआ। घायलों को जींद के नागरिक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, धुंध के कारण सुबह 10-11 बजे तक दृश्यता बहुत कम थी। इस दौरान सड़क पर दृश्‍यता करीब पांच मीटर रह गई थी। जींद से करीब 10 किलोमीटर दूर पानीपत रोड पर लाेहचब गांव के पास दो प्राइवेट बसों के बीच टक्‍कर हो गई। प्रत्‍यक्षउदर्शियों ने बताया कि दोनों बसों के चालकों ने हादसे को बचाने का पूरा प्रयास किया। उन्‍होंने अपनी बसों को सड़क के किनारे की ओर मोड़ा और इससे एक बस गांव में बने बस क्‍यू शेल्‍टर से टकरा गई। दूसरी बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

इसके बाद दोनों बसों में सवार यात्रियों में अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए और दोनों बसों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। लोगों ने एंबुलेंस और डायल-112 पर फाेन किया। इसके बाद एं‍बुलेंस से घायल यात्रियों को जींद के नागरिक अस्‍पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के दाैरान बस क्‍यू शेल्‍टर में खड़ा एक व्‍यक्ति भी चपेट में आ गया और घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *