Sateek Samachar, कैथल।
कैथल के पास जींद रोड पर एक यात्री बस पलट गई। बताया जाता है कि बस ओवरलोड थी और करीब 60 से 65यात्री सवार थे। ये बस सड़क के किनारे खेतों में पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। एक घायल बुजुर्ग की हालत गंभीर है। हादसा सामने से आ रही बैलगाड़ी को जगह देने के चक्कर में हुआ।
सहकारी समिति की बस सुबह कैथल से असंध जा रही थी। बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। इनमें स्कूल और कालेज के विद्यार्थी अधिक संख्या मेंं थे। बस जखोली – किछाना रोड पर पहुंची। यहां सड़क काफी संकरी है। सामने से एक बैलगाड़ी आ रही थी तो चालक ने उसे जगह देने के लिए बस का एक पहिया पक्की सड़क से नीचे उतार दिया।
इसी दौरान कच्ची मिट्टी होने के कारण बस का एक पहिया इसमें धंस गया और बस पलट गई और पास के एक खेत में गिर गई। इसके बाद बस में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में चार-पांच लोग घायल हो गए। उनको कैथल के सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक बुजुर्ग की हालत गंभीर है। बस के अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से आगे भेज दिया गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि बस में 60 से 65 लोग सवार थे और इसी कारण बस का एक पहिया रोड से नीचे उतरने पर वह मिट्टी में धंस गया और बस पलट गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

